home

Wednesday, October 27, 2010

अजब गजब

 

क्‍या आप एक चॉकलेट बार को पूरे मोहल्‍ले में बांट सकते हैं, नहीं ना। लेकिन अब ये संभव हो सकता है। जी हां, अर्मेनिया की राजधानी येरेवान में दुनिया की सबसे बड़ी ऐसी चॉकलेट तैयार हुई है। इस चॉकलेट बार का वजन 9702 पौंड यानी कि 4410 किलोग्राम है। इस विशालकाय चॉकलेट को  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है। इस चॉकलेट का आकार 224 इंच लंबा, 110 इंच चौड़ा और 10 इंच मोटा है। जिसे ग्रैंड कैंडी फैक्ट्री तैयार ने की है। इस विशालकाय चॉकलेट में 70 प्रतिशत कोकोया के अलावा प्राकृतिक पदार्थों को शामिल किया गया है। फैक्ट्री के मालिक केरेन वरडान्यन ने बताया कि चॉकलेट 16 अक्टूबर तक लोगों के बीच बांटा जा सकेगा।


दीपक


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...