home

Sunday, September 12, 2010

अजब-गजब

मंगलौर- कर्णाटक के रिचर्ड लोबो को जब भी किसी देश की मुद्रा दिखाती है, तो वे इससे किसी भी कीमत पर हासिल कर लेते 
है | लोबो को अलग-अलग देशो की करेंसी इकट्टा करने का शौक है | वे अब तक 220 देशो की 1100 तरह के सिक्के व नोट एकत्र कर चुके है | उनके कलेक्शन  में कुछ दुर्लभ मुद्रा भी है | वे जल्द ही इतनी कलेक्शन एकत्र करना चाहते है कि उनका नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में आ जाये | उन्होंने इन मुद्राओ को अलग अलग दो कमरों के फर्श पर संभल के रखा है | कुछ खास मुद्रा तो उन्होंने फोल्डर में संभल कर रखी हुई  है | 
भांजे ने दिया आईडिया- एक बार उन्होंने ने उपने भांजे के पास हांगकांग की प्लास्टिक मुद्रा देखी | इसके बाद ही उन्हें करेंसी  एकत्र का शौक चढ़ा | इस समय उनके पास इंडोनेशिया, कोलम्बिया, अदि देशो की करेंसी है | 


दीपक

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...