home

Monday, August 23, 2010

Interesting News

डेवन. एक सफाई कर्मचारी विश्वकप फुटबॉल में इंग्लैंड की हार के बाद अपने झाड़ू 
से समुद्र किनारे रेत पर ‘डिसग्रेस्फुल’ लिखने के बाद इतना मशहूर हो गया कि अब 
उसके लिखे शब्द पढ़ने के लिए रोजाना 150 लोग इकट्ठा हो जाते हैं। 44 वर्षीय 
स्टीव फॉक्स फुटपाथ के किनारे रेत पर रोजाना अपना ‘थॉट ऑफ द डे’ लिखते हैं।
डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के लिए काम कर रहे फॉक्स भोजन के समय का इस्तेमाल 

इस काम के लिए करते हैं। उन्होंने पहली बार इंग्लैंड टीम की हार के बाद अपने झाड़ू
का इस्तेमाल इस काम के लिए किया था। उसके बाद लोग उनसे पूछने लगे कि क्या 
वह दोबारा कुछ लिखेंगे।
फॉक्स के संदेश इतने लोकप्रिय हैं कि लोग उन्हें सड़क पर रोककर उनके संदेश 

पूछते हैं। फॉक्स कहते हैं कि उन्हें नहीं पता था कि एक दिन वह इतने मशहूर हो 
जाएंगे। स्थानीय निवासी स्टेला ने कहा कि दुनिया में जो कुछ हो रहा है, अगर 
उसके बीच ऐसा संदेश पढ़ने को मिले तो बहुत अच्छा लगता है।

DEEPAK


No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...