आज बाल दिवस है....और ये है हमारे देश के प्रेरणादायक बच्चे.....जिन पर सभी को गर्व होना चाहिए............
अजय पुरी


तीन साल पहले नौ साल के अजय पुरी जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिला तो वे उसकी प्रतिभा को देख कर दंग रह गए और उन्होंने अजय की खास तौर पर हौसला अफजाई की | अजय की खासियत है कि इन्होने मात्र तीन साल कि उम्र में अपनी खुद कि वेबसाइट तैयार कर ली वोह भी अपने हाथो से | अजय पैदा हैदराबाद मेंन हुआ था और इस समय बैंकाक के एक स्कूल में पांचवी क्लास में है | उसके पिता बिरला ग्रुप में जॉब करते है | उसके दादा ने उसे मात्र दो साल कि उम्र में कंप्यूटर सिखा दिया था | अजय बिल ग्रेट्स से लेकर नारायणन मूर्ति से मिल चुका है | उसे क्रिकेट और फुटबाल भी अच्छा लगता है पर कंप्यूटर से ज्यादा लगाव है |
दीपक
No comments:
Post a Comment