
अंतरिक्षा में ये विशालकाय, रहस्यमयी स्तंभ किसने बनाए?... इस तस्वीर में दिखने वालीं गहरे खंभेनुमा संरचनाएं वास्तव अंतरिक्षीय, ठंडी हो चली हाइड्रोजन गैस, धूल के कण और नए बन रहे सितारों का गर्भस्थल है। यह रंगीन छवि तीन अलग तस्वीरों से मिल कर बनी है जिसमें तीन भिन्न प्रकार के परमाणुओं से उत्सर्जित रंग हैं। लाल रंग सल्फर के परमाणुओं का, हरा हाइड्रोजन का और नीला ऑक्सीजन के परमाणुओं से उत्सर्जित रंग है। नासा ने इन्हें “निर्माण के स्तंभ” का नाम दिया है।
है न आश्चर्यजनक..................................
.
दीपक
veeeeeeeeeeeeeeeery gooooooooooooooooood .
ReplyDelete